प्रधानमंत्री ने की थी मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी-मांगी माफी

प्रधानमंत्री ने की थी मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी-मांगी माफी

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने विवादित बयानों को वापस लेते हुए माफी मांगी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इस्लामोफोबिया सहित भेदभाव की शिकायतों को लेकर पार्टी की एक रिपोर्ट के लिए बातचीत के दौरान बोरिस ने अपने पुराने विवादों पर खेद जताते हुए माफी मांगी है। भेदभाव और शिकायत से निपटने के तरीके की आलोचना के जवाब में सत्ताधारी पार्टी ने मानवाधिकार आयोग समानता और समानता आयुक्त रह चुके स्वर्ण सिंह से स्वतंत्र रिपोर्ट तैयार करने को कहा था।

विदित हो 2018 में जॉनसन की ओर से एक अखबार में एक लेख का हवाला देते हुए मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर बयानबाजी की गई थी। जिसमें बोरिस जॉनसन ने 'मुस्लिम महिलाओं को "लेटरबॉक्स" की तरह दिखती है।' ऐसा कहा था। उन्होंने इस हुलिया को बैंक लुटेरे से भी जोड़ा था। जिसके बाद काफी इस्लाम से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर दुख जताया था और विरोध भी दर्ज किया था।

रिपोर्ट में जॉनसन के हवाले से कहा गया है कि "मैं जानता हूं मैंने कहीं क्या अपराध किया है। लोग उम्मीद करते हैं जिस पथ पर मैं बैठा हूं। उस पद पर बैठे व्यक्ति को अपने आचरण में बदलाव करना होता है। लेकिन पत्रकारिता में आप आजादी से भाषा का इस्तेमाल करना होता है। जो गलती हुई है उसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं।"

जॉनसन बोरिस के इन शब्दों को वापस लेने के बाद लोगों ने उनका धन्यवाद भी कहा है। इस पर जॉनसन ने आगे कहा कि अब से वह आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि वह अब देश के प्रधानमंत्री हैं।

epmty
epmty
Top