राष्ट्रपति को जड़ा थप्पड़- दो गिरफ्तार

नई दिल्ली। वाॅक अबाउट सेशन के दौरान हुई भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने अचानक से फ्रांस के राष्ट्रपति के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिससे लोगों में सन्नाटा पसर गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और उसे वहां से दूर ले गए। इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Video: The French president Emmanuel Macron got slapped in the face while greeting people. This happened in a small town in southeastern France. pic.twitter.com/r4Xsemi2m6
— David Begnaud (@DavidBegnaud) June 8, 2021
दरअसल साउथ ईस्टर्न फ्रांस के ड्रोन क्षेत्र में वाॅक अबाउट सेशन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रोन भी शामिल हुए थे। आयोजन में अनेक लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति ने भीड़ में से निकलकर तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रपति के गाल पर तमाचा जड़ दिया। अचानक हुए इस समूचे घटनाक्रम से आयोजन में सनसनी सी दौड़ गई और कार्यक्रम में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया। इसी बीच राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और एमैनुएल मैक्रों को वहां से दूर ले गए। बताया गया है कि इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार्यक्रम में जमा हुई भीड़ में एक व्यक्ति हरे रंग की टी-शर्ट में वहां मौजूद था और चेहरे पर मास्क लगा रखा था और उसने चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही राष्ट्रपति इस व्यक्ति के करीब पहुंचे यह शख्स डाउन विद मैक्रोनिया कह कर चिल्लाने लगा और उसने राष्ट्रपति के चेहरे पर थप्पड़ मार दी। उसी वक्त 2 सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को पकड़ लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी तुरंत राष्ट्रपति को वहां से हटाते हैं और दूर ले जाते हैं।