कोरोना पॉजिटिव हुए राष्ट्रपति- करेंगे सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद

कोरोना पॉजिटिव हुए राष्ट्रपति- करेंगे सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लोपेज़ ओब्रेडोर ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह फिर से कोविड ​​-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें इस वायरस के हल्के लक्ष्ण हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं और मुझमें इस वायरस के हल्के लक्षण हैं। मैं आइसोलेशन में रहूंगा और स्वस्थ होने तक मैं आभासी तरीके से सिर्फ दफ्तर के कार्य और संवाद करूंगा।"

उल्लेखनीय है कि यह दूसरा मौका है, जब मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इससे पहल वह 2021 में जनवरी महीने की आखिर में कोविड-19 से संक्रमित हुए थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top