15 महीने बाद हुई पोलियो की फिर वापसी- PM ने बुलाई आपात बैठक

15 महीने बाद हुई पोलियो की फिर वापसी- PM ने बुलाई आपात बैठक

नई दिल्ली। 15 महीने बाद पोलियो का नया मामला सामने आने से सरकार पूरी तरह से चौकन्ना हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में 15 महीने बाद पोलियो का एक नया मामला सामने आया है। वह जल्द ही पोलियो के उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय टास्क फोर्स के साथ एक आपात बैठक आयोजित कर इसकी वापसी को रोकने के उपाय करेंगे।

शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान में 15 महीने के एक बच्चे के भीतर पोलियो का वायरस होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले पाकिस्तान के भीतर वर्ष 2021 के जनवरी माह में पोलियो का आखिरी केस सामने आया था। शनिवार को पोलियो का नया मामला सामने आने से शाहबाज शरीफ सरकार चौकन्ना हो गई है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ में ट्वीट करते हुए कहा है कि देश में पोलियो के 1 मामले के उभरने से मैं पूरी तरह से चिंतित हूं। पोलियो का उन्मूलन देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसे लगातार किए गए प्रयासों के माध्यम से संभव बनाया गया था।

पीएम ने कहा कि पोलियो के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई में कई पोलियो कार्यकर्ताओं ने अपनी जान भी गवाई है। 15 महीने बाद पोलियो का नया मामला सामने आने के बाद अब मैंने राष्ट्रीय कार्यबल की एक बैठक पोलियो को लेकर बुलाई है।

epmty
epmty
Top