मिलिट्री एरिया के पास हुए धमाकों से कांपे लोग-बड़े नुकसान की आशंका

मिलिट्री एरिया के पास हुए धमाकों से कांपे लोग-बड़े नुकसान की आशंका

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सियालकोट में कुछ देर पहले मिलिट्री इलाके के समीप ताबड़तोड़ धमाके होने के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पसर गया है। धमाकें इतने जोरदार थे कि उनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक लोगों द्वारा सुनी गई है।

रविवार की सवेरे पाकिस्तान के सियालकोट में दनादन कई धमाके हुए हैं। सैनिक एरिया के पास हुए इन धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक के लोगों द्वारा सुनी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को लगी यह आग गोला बारूद स्टोरेज एरिया में लगी है। इसके बाद उस इलाके में आग की ऊंची लपटें उठती हुई देखी गई है।

फिलहाल विस्फोट किन कारणों की वजह से हुए हैं इसका अभी साफ तौर से पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि उत्तरी पाकिस्तान में स्थित सियालकोट में सेना का बडा बेस है, ऐसे हालातों के बीच हुए धमाकों से बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

epmty
epmty
Top