पाक टीम का समर्थन पड़ा भारी- माफी मांग कर छुड़ाया पीछा और लगाए..
नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन करना दुकानदार को उस समय भारी पड़ गया। जब लोगों के विरोध के चलते उसने माफी मांगी और भारत माता की जय के नारे लगाए।
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे गोवा के खेलकूद के एक दुकानदार का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में उत्तरी गोवा के खेलकूद में दुकान करने वाले को यह कहते हुए देखा जा रहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा था। जब उससे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहा है इस पर जवाब देता है कि यह एक मुस्लिम इलाका है इसलिए वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का समर्थन कर रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस समय का यह वीडियो है उस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला चल रहा था।
वीडियो के अब सोशल मीडिया पर वायरल होते ही युवकों का एक ग्रुप दुकानदार के पास पहुंचा और उसे पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर पूछताछ की।
इसके बाद उन लोगों ने दुकानदार से न केवल माफी मंगवाई बल्कि उससे भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
इसका भी एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दुकानदार घुटने टेककर और कान पकड़कर माफी मांग रहा है।