फेसबुक इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए अब करनी होगी जेब ढीली

फेसबुक इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए अब करनी होगी जेब ढीली

नई दिल्ली। स्मार्टफोन की आमद के साथ ही लोगों को फेसबुक इंस्टाग्राम एवं ट्विटर आदि का चस्का इतनी बुरी तरह से लगने लगा है कि वह खाना खाते समय भी इसका इस्तेमाल करने में विश्वास रखते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए फेसबुक एवं इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने इन दोनों के इस्तेमाल के बदले पैसे वसूलने शुरू कर दिए हैं। पेड सर्विस शुरू करते हुए मेटा ने लोगों की जेब ढीली करने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया है।


दरअसल सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके फेसबुक एवं इंस्टाग्राम का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने अपने इन दोनों बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब शुल्क आधारित करने का फैसला लिया है। यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि फिलहाल यह फैसला मेटा द्वारा यूरोप के लिए किया गया है। दावा किया जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन की ओर से सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन एवं प्राइवेसी को लेकर लगातार बनाये जा रहे दबाव के चलते कंपनी द्वारा यह फैसला लिया गया है।

कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम का पेड़ वर्जन भारत में भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी इस बाबत कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी मिल रही है कि यूरोपियन यूनियन वाले देश के यूजर्स के लिए फेसबुक एवं इंस्टाग्राम की दो सेवाएं दी जाएगी। इनमें एक सेवा के पैसे लिए जाएंगे, जबकि दूसरी मुफ्त होगी। पैसे देने वाले यूजर्स को फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर विज्ञापन नहीं दिखाये जाएंगे। जबकि मुफ्त में इनका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कंपनी द्वारा दिखाए जाने वाले विज्ञापन देखने पड़ेंगे।

epmty
epmty
Top