सीरिया में इसराइल के हवाई हमले में अब नसरुल्ला के दामाद की मौत

नई दिल्ली। हिजबुल्ला के चीफ रहे हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद इजरायल की ओर से अब उसके दामाद हसन जाफर अल काफिर के भी मारे जाने का दावा किया गया है।
बृहस्पतिवार को इसराइल ने हिज्बुल्लाह के चीफ रहे हसन नसरुल्लाह के मिसाइल हमले में मारे जाने के बाद उसके दामाद हसन अल जफर हसन जफर के भी मारे जाने का दावा किया है।
इजरायली सेना का कहना है कि बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में उसके द्वारा किए गए हवाई हमले में हिजबुल्ला के चीफ रहे हसन नसरुल्लाह के दामाद हसन जाफर अल काफिर की मौत हो गई है। इस अटैक में नसरुल्लाह के दामाद के साथ दो अन्य लोग भी मारे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इजरायल की ओर से 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी पर 80 टन बम से अटैक किया गया था। इस हमले में हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्लाह की मौत हो गई थी। इस हमले में उसके अलावा उसकी बेटी जैनब की भी जान चली गई थी।