अब इस देश में भी मिली भारतीयों को ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा

अब इस देश में भी मिली भारतीयों को ड्राइविंग लाइसेंस सुविधा
  • whatsapp
  • Telegram

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाले भारतीय अब भारत में जारी अपने अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को यूएई में ही रिन्यू करा सकते हैं। गल्फ न्यूज के मुताबिक, आबु धाबी स्थित भारतीय दूतावास ने ऐलान किया कि ये भारतीय नागरिकों को फिर से जारी करने की सुविधा प्रदान करेगी। मूल रूप से इन्हें संबंधित भारतीय अधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है। यह कदम विदेश में भारतीय दूतावासों को परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सहयोग से सेवा प्रदान करने के भारत सरकार के फैसले का हिस्सा है।

भारतीय दूतावास द्वारा इस सुविधा को लॉन्च करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई। गल्फ न्यूज दूतावास के पोस्ट के हवाले से कहा, जो लोग इस कॉन्सुलर सेवा का लाभ उठाने चाहते हैं। वे अपने वैध पासपोर्ट और एक्सपायर हो चुके आईडीपी/आईडीपी नंबर के साथ वर्किंग आवर्स में (रविवार से गुरुवार तक सुबह 08ः30 से रात 12ः30 बजे के बीच) दूतावास पर आ सकते हैं। उन्हें साथ में अपना भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस भी लाना होगा। इसमें कहा गया, दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद आवेदक को 'विविध कांसुलर सेवा प्रपत्र भरकर जमा करना होगा। दूसरी ओर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया है कि ये सुविधा दुबई और उत्तरी अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए भी होगी। दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, डॉक्युमेंटेशन और शुल्क दुबई और उत्तरी अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए भी समान रहेंगे। हालांकि, वाणिज्य दूतावास का दौरा करने के बजाय, उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कार्यालय जाना होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top