नो फोटो प्लीज- स्कर्ट के नीचे नो ताकझांक-यदि की तो सीधे जायेंगे..

नो फोटो प्लीज- स्कर्ट के नीचे नो ताकझांक-यदि की तो सीधे जायेंगे..

नई दिल्ली। आधुनिक युग के चलते स्कर्ट पहनकर जा रही किसी लड़की अथवा महिला के अगर आपने आपत्तिजनक फोटो खींच ली तो आपको सीधे जेल भेज दिया जाएगा। यदि ड्रोन कैमरे की सहायता से भी महिला की आपत्तिजनक फोटो खींची जाती है तो उसे भी इसी श्रेणी का अपराध माना जाएगा।

दरअसल आजकल तकनीकी दखल अंदाजी हमारे और सामाजिक जीवन में निरंतर गहरे तक उतरती जा रही है। अब ऐसे ऐसे मोबाइल एवं कैमरे लोगों के हाथ में आ गए हैं जिनकी सहायता से वह कहीं भी और कभी भी किसी अन्य अथवा अपनी तस्वीर खींच लेते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार ऐसी फोटो भी कैमरे की सहायता से खींच ली जाती है जो आपत्तिजनक होती है। इस तरह की फोटो खींचने के मामले में महिलाओं एवं लड़कियों को ही अपना निशाना बनाया जाता है और महिलाओं व युवतियोें की तस्वीरे कैमरे में कैद कर ली जाती है जो छोटी स्कर्ट अथवा इसी तरह के अन्य परिधान धारण किये होती है।

लेकिन अब जापान में ऐसा कानून बनाया जा रहा है कि यदि स्कर्ट अथवा अन्य छोटे कपडे पहनकर जा रही युुवतियों व महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची जाती है तो संबंधित व्यक्ति को पकड़कर सीधे जेल भेजा जाएगा और 3 साल कैद के अलावा उसे भारी जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। यह धनराशि 180000 रूपये तक की हो सकती है। सरकार के दिशा निर्देशों के बाद अब जापान की मोबाइल कंपनियों ने ऐसा ऑडिबल शटर साउंड टेक्नोलॉजी कैमरा विकसित किया है कि यदि किसी व्यक्ति की फोटो क्लिक की जाएगी तो मोबाइल आवाज करेगा, जिससे महिलाएं अलर्ट हो सकती है।

epmty
epmty
Top