स्कूल के पास हुए विस्फोट में नौ छात्रों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के नागरहार प्रांत में सोमवार को हुए मोर्टार विस्फोट में नौ छात्रों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
घटना में हताहत हुए सभी छात्र प्रांत के लालपुर जिले के वेरसक प्राथमिक विद्यालय के थे। स्थानीय व्यक्ति हकमाखन के हवाले से खामा प्रेस ने कहा कि रॉकेट से दागने वाले ग्रेनेड को एक छात्र स्कूल के बाहर बेचने के लिए लाया था।
Next Story
epmty
epmty