नवाज व मरियम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा

नवाज व मरियम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा
  • whatsapp
  • Telegram

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरयम नवाज और पीओके के कथित प्रधानमंत्री राजा मोहम्मद फारूक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवाज शरीफ फिलहाल इलाज के लिए लंदन में हैं। लंदन से ही नवाज शरीफ लगातार इमरान सरकार और पाकिस्तानी सेना पर हमलावर हैं। इस्लामाबाद की हाई कोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भी देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। कुछ दिन बाद ही विपक्ष सरकार के खिलाफ एक महारैली आयोजित करने वाला था। लाहौर पुलिस ने शरीफ, मरयम और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद अब्बासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदार के खिलाफ भी लोगों को देश और उसकी संस्थाओं के खिलाफ भड़काने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। एफआईआर में पाकिस्तानी सेना के तीन रिटायर्ड जनरल के नाम भी शामिल हैं।

एफआईआर में आरोप लगाया है कि नवाज शरीफ ने 20 सितंबर और 1 अक्टूबर को दिए भाषण में भारत की नीतियों का समर्थन किया है ताकि पाकिस्तान मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्तपोषण को लेकर फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में आ जाए। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी नवाज शरीफ पर भारत से सांठगांठ करने का आरोप लगाया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top