बंगलादेश ने चार देशों के टूर्नामेंट में खेलने का, आयरलैंड का आमंत्रण ठुकराया

बंगलादेश ने चार देशों के टूर्नामेंट में खेलने का, आयरलैंड का आमंत्रण ठुकराया
  • whatsapp
  • Telegram

ढाका। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड का चार देशों के टी-20 टूर्नामेंट में खेलने का आमंत्रण ठुकरा दिया है।

आयरलैंड ने दिसम्बर में चार देशों के टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए बंगलादेश को आमंत्रण दिया था लेकिन बंगलादेश ने इसे ठुकरा दिया। बंगलादेश का श्रीलंका दौरा स्थगित होने के बाद आयरलैंड ने यह प्रस्ताव दिया था।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन निदेशक अकरम खान ने कहा कि वह दिसम्बर से घरेलू क्रिकेट शुरू करने पर विचार कर रहे हैं इसलिए उन्होंने यह निमंत्रण ठुकरा दिया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होना है जिसमें आयरलैंड, स्कॉटलैंड और एक अन्य एसोसिएट देश ने हिस्सा लेना है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top