लीबिया में कोरोना के 886 नए मामले, कुल संक्रमित 25822

लीबिया में कोरोना के 886 नए मामले, कुल संक्रमित 25822
  • whatsapp
  • Telegram

त्रिपोली। लीबिया में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 886 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 25822 पहुंच गयी। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने इसकी जानकारी दी।

केंद्र ने बयान जारी कर बताया कि 3971 टेस्ट किए गए थे जिसमें से 886 मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच 410 मरीज स्वस्थ हुए हैं और ठीक होने वालों की संख्या 13908 हो गयी है जबकि 11 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 409 हो गयी है।

शिन्हुआ

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top