थिएम और ज्वेरेव की भिड़ंत से मिलेगा नया चैंपियन

न्यूयॉर्क। दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम और पांचवीं सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच गए। खिताबी मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत से टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिलेगा।
पुरुष वर्ग में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थिएम ने तीसरी वरीयता प्राप्त रुस के डेनिल मेदवेदेव को दो घंटे 56 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 7-6, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। थिएम पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। थिएम इससे पहले तीन बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं लेकिन कभी खिताब नहीं जीत पाए।
2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन फाइनल में राफेल नडाल के हाथों हारकर थिएम का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था जबकि इस साल की शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविक से पराजय का सामना करना पड़ा था। थिएम इस बार ग्रैंड स्लेम फाइनल में अपनी हार का सिलसिला खत्म कर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम जीतना चाहेंगे।
मेदवेदेव पहले सेट में थिएम के खिलाफ कोई चुनौती पेश नहीं कर सके। आखिरी के दोनों सेटों में उन्होंने थिएम को कड़ी चुनौती देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। मेदवेदेव पिछले वर्ष यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
थिएम ने मुकाबले में दो एस लगाए जबकि मेदवेदेव ने 12 एस लगाए। थिएम ने 22 और मेदवेदेव ने 29 विनर्स लगाए। ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने मैच में 33 बेजां भूलें कीं और मेदवेदेव ने 44 बेजां भूलें कीं।
थिएम ने कहा, "मुझे ऐसे बड़े मुकाबले पसंद हैं। दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत होती है। पहले सेट के बाद हम दोनों के बीच अच्छा खेल देखने को मिला। मुझे खुशी है कि मैं आगे बढ़ पाया। यह एक अच्छा सेमीफाइनल मैच था।" शोभित जारी वार्ता