अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोडवेज के अफसरों को शाबासी, खराब प्रदर्शन वालों को चेतावनी

अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोडवेज के अफसरों को शाबासी, खराब प्रदर्शन वालों को चेतावनी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सेवा प्रबन्धकों की बैठक में निगम के एमडी ने 9 बिन्दुओं पर उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि यदि वे अपने कार्यों में सुधार नहीं ला सकते तो वे स्वैच्छिक रिटायरमैंट लेकर घर जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक राजशेखर ने यूपीएसआरटीसी मुख्यालय के अधिकारियों सहित सभी सेवा प्रबंधक (एसएम), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों, टाटा मोटर्स के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि डिपो और कार्यशाला प्रबंधन किसी भी सड़क परिवहन निगम की सफलता और विफलता के महत्वपूर्ण प्रमुख कारक होते हैं। एमडी ने 9 बिंदुओं पर अपने अफसरों के कार्यों प्रगति की समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे अपने ढुलमुल रवैये में सुधार नहीं ला सकते और वे यह महसूस करते हैं कि वे बहुत काम के बोझ से दबे हुए हैं, तो वे इस्तीफा देकर घर जा सकते हैं। समीक्षा बैठक में एमडी यूपी में खराब प्रदर्शन के लिए रायबरेली, बादशाहपुर, कन्नौज, सीतापुर, सिकंद्राबाद के एसएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हरदोई, इटावा, लखनऊ के आरएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एमडी ने अप्रैल से जुलाई 2019 तक बेहतर ईंधन दक्षता के लिए विकास नगर, छावनी, इटावा, मैनपुरी, जौनपुर के आरएम के अच्छे काम की सराहना भी की।

समीक्षा बैठक में यूपीएसआरटीसी एमडी राजशेखर ने नोएडा, गोरखपुर और वाराणसी के आरएम को अगले 2 महीनों में अनुबंध के आधार पर आवश्यकतानुसार ड्राइवरों की भर्ती करने के निर्देश भी दिये। एमडी ने फ्यूल ऑटोमेशन सिस्टम के 100 प्रतिशत स्वचालन और दैनिक निगरानी सुनिश्चित करने के लिए भी सख्त निर्देश दिय। उन्होंने कहा कि किसी भी लापरवाही के लिए आरएम को सीधे जिम्मेदार बनाया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top