एसपी ट्रैफिक ने ऑटो से उतरवाये एंगल और बम्पर

एसपी ट्रैफिक ने ऑटो से उतरवाये एंगल और बम्पर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर में यातायात की दशा और दिशा सुधारने के लिए प्रयासरत पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज सुबह अपनी टीम के साथ सड़कों पर निकलकर नगर में बम्पर और साइड में लोहे की एंगल लगाकर लोगों को घायल कर रहे ऑटो से इन लोहे की एंगल व बम्पर हटवाने का अभियान चलाया।


जानकारों की मानें तो ऑटो की साइड में लगे लोहे की एंगल व सामने लगे बम्बर से लोगों के घायल होने की सूचना एस ट्रैफिक एपी वर्मा को काफी दिनों से मिल रही थी, कई बार इससे घायल होने पर लोगों और ऑटो चालकों में संघर्ष की नौबत भी आ चुकी है। ऐसी घटनाएं फिर न हों, इसके लिए उन्होंने आज अपनी टीम के साथ अभियान चलाकर ऑटो से बम्पर और लोहे की एंगल उतरवाये। यातायात पुलिस के इस अभियान दौरान पूरे नगर के ऑटो चालकों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। कई ऑटो चालक तो अपने ऑटो लेकर सड़क से ही गायब हो गये। उन्होंने आज के दिन रेस्ट करने में अपनी भलाई समझी। अभियान के दौरान एसपी एपी वर्मा की यातायात पुलिस टीम को जो भी ऑटो दिखायी पड़ा, उन्होंने उससे तुरन्त ही बम्पर और लोहे की एंगल उतरवा दी।


बता दें कि ऑटो में लगे एंगल से सड़कों पर पैदल यात्रा करने वाले तो कई बार घायल हुए ही हैं, साथ दुपहिया वाहन चलाने वाली बालिकाओं को इनसे अधिक खतरा बना रहता था। कई बार ऐसा हुआ है कि बालिकाओं का हवा उड़ता हुआ दुपट्टा आदि ऑटो की एंगल या बम्पर में फंसकर बड़ी दुर्घटना होते-होती बची है। यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से ऑटो चालकों में जहां हड़कम्प मचा रहा, वहीं यात्रियों को भी थोडी परेशानी तो हुई, लेकिन उन्होंने यातायात पुलिस की कार्यवाही को जमकर सराहा। पुलिस अधीक्षक यातायात ने ऑटो चालकों को चेतावनी दी है कि या तो वे स्वयं ही अपने ऑटो से एंगल और बम्पर हटवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि ये अभियान शहर में ऑटो से अन्तिम बम्पर और एंगल उतरने तक जारी रहेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top