एक कावड़ शहीदों के नाम

एक कावड़ शहीदों के नाम
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर । कावड़ यात्रा महोत्सव में शिवभक्त कावड़िया अपने अपने तरीके से कावड़ ला रहे हैं कोई झांकी निकाल रहा है तो कोई बड़ी-बड़ी भगवान शिव की मूर्तियों के साथ गंगाजल लेकर सफर कर रहे हैं।

इस कावड़ मेले में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में एक कावड़ शहीदों के नाम देखने को मिली 401 फुट लम्बी इस तिरंगा कावड़ को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। इस कावड़ को देखकर मानो हर किसी के मन मे देश भक्ति का जज्बा जाग गया।

दरअसल हरिद्वार से गंगाजल भरकर ये कावड़िये 401 फ़ीट की तिरंगा कावड़ को लेकर बुलंदशहर जनपद के लिए निकले है साथ में मोदी एवं योगी की भी तस्वीरें देखने को मिली। कावड़ को लाने वाले शिवभक्तों की माने तो इस कावड़ में 72 सदस्य है। कावड़ देश के शहीद जवानों को अर्पित की गई है। इस कावड़ को लाने वाले कावड़िये ने जानकारी देते हुए बताया की हम ये कांवड़ शहीदों की याद में लेकर आये है। हमे बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत ख़ुशी है।

जनपद मुजफ्फरनगर की व्यवस्था को देखकर शिव भक्त भोलो ने तारीफ की और कहा कि यहां की शिव भक्त कावड़ियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top