सीएम योगी पहुंचे सहारनपुर, समीक्षा बैठक शुरू
सहारनपुर। आज यहां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस पहुंचकर मुजफ्फरनगर शामली और सहारनपुर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आरम्भ कर दी है। बेहद गोपनीय माहौल मे हो रही समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाऊस के गेट आमजन सहित मीडिया के लिए भी बंद कर दिये गये। अफसरों की मानें तो समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को सम्बन्धित जानकारी मुहैया करा दी जायेगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाऊस पहुंचकर जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीएम योगी के साथ कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी एवं गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इससे पूर्व सीएम योगी ने यहां पहुंचते ही जिले की व्यवस्था का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। वह अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें सारी व्यवस्था ठीक मिली। जिला अस्पताल से वह गौशाला का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें सर्किट हाऊस जाना था, लेकिन उन्होंने इसमें तब्दीली कर दी। पुलिस लाइन से उनका काफिला जिला अस्पताल की ओर चला। जिला अस्पताल में वह सबसे पहले इमरजेंसी में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी बात की। सीएम ने सभी बच्चों से स्कूल जाने की अपील की। उन्होंने बच्चों से कहा कि स्कूल जाया करो। इसी बीच एक बच्ची ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गुलाब का फूल भेंट किया तो सीएम ने उसको टॉफी के लिए रुपये भी दिए। करीब आधे घंटे रुकने के बाद सीएम वहां से गौशाला के लिए रवाना हो गए। जाते समय उन्होंने बाहर खड़े सफाई कर्मियों को देखकर हाथ भी हिलाया, जिससे सफाईकर्मी काफी खुश हुए।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वह मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। माना यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री गंगोह उपचुनाव के लिए पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता भी करेंगे। इसमें गंगोह सीट के लिए प्रत्याशी को लेकर भी बातचीत हो सकती है। इसके साथ ही सीएम 500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। रविवार को वह मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिला अस्पताल को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। गागलहेडी के आदर्श और आईएसओ प्रमाणित थाने की साफ सफाई भी युद्ध स्तर पर कराई गई। अफसरों के अनुसार सीएम योगी इस थाने का भी निरीक्षण कर सकते हैं। क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम उग्राहू का दौरा कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राम ढाला माजरा गांव में गोशाला का निरीक्षण भी हो सकता है। हालांकि इन दोनों गांवों में जिला प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं कराई गई है।