अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करे भारत-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप

जापान के ओसाका में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करें उन्होंने कहा कि हाई टैरिफ अमेरिका को स्वीकार्य नहीं है.
वॉशिंगटन जी.20 शिखर सम्मेलन की बैठक से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत ने सालों से अमेरिकी वस्तुओं पर काफी हाई टैरिफ लगाया हुआ है और हाल में इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ये अमेरिका को मंज़ूर नहीं है और भारत को इसे खत्म करना होगा
बतातें चलें कि जापान के ओसाका में आज व् कल जी.20 शिखर सम्मेलन की बैठक होनी है इसी मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच बैठक होनी है इस बैठक से पहले ट्रंप का यह बयान भारत को एक संदेश देने की कोशिश है.