हरियाणा में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की हत्या

  • whatsapp
  • Telegram

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में दो अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गौरतलब है कि आज सवेरे कांग्रेस नेता विकास चौधरी फरीदाबाद के सेक्टर 9 स्थित पीएचसी जिम में एक्सरसाइज करने के लिए पहुंचे थे और अपनी गाड़ी खड़ी कर उससे निकलने वाले थे, तभी दो हमलावरों ने अचानक कांग्रेस नेता विकास पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में विकास को दस गोलियां लगीं। मौके से पुलिस ने गोलियों के 12 खाली खोल बरामद किए हैं। हमलावर विकास को गोलियां मारने के बाद आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विकास को नजदीक के सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि राज्य में अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है। पूरे राज्य में जंगल राज चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top