एसएसपी कलानिधि की पहलः नो हेलमेट नो पेट्रोल, पे फाइन दैन एंट्री

लखनऊ। एसएसपी कलानिधी नैथानी ने नो हेलमेट नो पेट्रोल, पे फाइन दैन एंट्री अभियान की शुरूआत करते हुए राजधानी कई चेकिंग प्वाइन्ट को चिन्हित किया है। ये प्रतिबन्ध सभी दो पहिया वाहनों पर लागू रहेगें। वाहन चालकों के पास ये विकल्प होगा कि या तो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने का जुर्माना 500 रुपये फाइन जमा कर गन्तव्य को जा सकेंगे या फिर घूमकर अन्य मार्गों से गन्तव्य की ओर जाये।
एसएसपी की ओर से चिन्हित किये गये चेकिंग प्वाइन्ट में बालू अड्डा से चिड़िया घर की ओर, जियामऊ कट से डीजीपी आफिस की ओर, गोल्फ चैराह से हजरतगंज की ओर, बन्दरियाबाग से हजरतगंज की ओर, रायल होटल चैराहा से हजरतगंज की ओर, मेफेयर से हजरतगंज की ओर, नवल किशोर रोड से हजरतगंज की ओर, हनुमान मन्दिर से हनुमान सेतु की ओर, अहिमामऊ से अर्जुनगंज की ओर व करियप्पा से लालबत्ती की ओर शामिल हैं। इन बिन्दुओं पर ये प्रतिबन्ध सभी दो पहिया वाहनों पर लागू रहेगें। वाहन चालकों के पास ये विकल्प होगा कि या तो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने का जुर्माना 500 रुपये फाइन जमा करे या फिर घूमकर अन्य मार्गों से गंतव्य की ओर जाये। यह प्रतिबन्ध सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को रोकने के लिए जनहित में लगाये जा रहे है।
एसएसपी ने अपील की है कि इन चेकिंग प्वाइन्ट पर तैनात पुलिस बल का सहयोग करें तथा हेलमेट धारण कर ही हजरतगंज की ओर जायें।