भोकरहेड़ी के शुभम सहरावत ने पास की पीसीएस (जे) मेन्स की परीक्षा

भोकरहेड़ी के शुभम सहरावत ने पास की पीसीएस (जे) मेन्स की परीक्षा
  • whatsapp
  • Telegram

भोकरहेड़ी। महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक आनंदवीर सिंह के पुत्र शुभम सहरावत ने पीसीएस (जे) मेन्स को पास कर लिया है। शुभम के पास होने की खबर से आनन्दवीर सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ उदयवीर सिंह ने शुभम सहरावत को बधाई देते हुए शुभम की इस उपलब्धि को स्कूल सहित क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा जल्द ही स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर शुभम को सम्मानित करने की बात कही।

शुभम ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन, मित्रों सहित एडवोकेट जसवीर सिंह को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से उन्होंने सफलता प्राप्त की है।

बधाई देने वालों में पूर्व चेयरमैन कैप्टन ज्ञानेंद्र, राजेश कुमार, पूर्व प्रबन्धक वरुण सहरावत, डॉ हरपाल पंवार, डॉ वीरपाल निर्वाल, अजय कुमार, पं रामकुमार शर्मा, अमित राठी, डॉ अख्तर अली, वेदवीर सिंह, मदनपाल एडवोकेट, डॉ छोटा, उदयवीर सभासद, चै. जयवीर सिंह, नवीन नेताजी, रामबीर सभासद आदि रहे।

भोकरहेड़ी। महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक आनंदवीर सिंह के पुत्र शुभम सहरावत ने पीसीएस (जे) मेन्स को पास कर लिया है। शुभम के पास होने की खबर से आनन्दवीर सिंह के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ उदयवीर सिंह ने शुभम सहरावत को बधाई देते हुए शुभम की इस उपलब्धि को स्कूल सहित क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा जल्द ही स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर शुभम को सम्मानित करने की बात कही।

शुभम ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन, मित्रों सहित एडवोकेट जसवीर सिंह को दिया, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से उन्होंने सफलता प्राप्त की है।

बधाई देने वालों में पूर्व चेयरमैन कैप्टन ज्ञानेंद्र, राजेश कुमार, पूर्व प्रबन्धक वरुण सहरावत, डॉ हरपाल पंवार, डॉ वीरपाल निर्वाल, अजय कुमार, पं रामकुमार शर्मा, अमित राठी, डॉ अख्तर अली, वेदवीर सिंह, मदनपाल एडवोकेट, डॉ छोटा, उदयवीर सभासद, चै. जयवीर सिंह, नवीन नेताजी, रामबीर सभासद आदि रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top