सीएम योगी ने क्रैश विमान ए0एन0-32 में दिवंगत वायु सेनाकर्मी पूताली को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने क्रैश विमान ए0एन0-32 में दिवंगत वायु सेनाकर्मी पूताली को दी श्रद्धांजलि
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय वायु सेना के ए0एन0-32 विमान के क्रैश होने की दुर्घटना में अपने प्राण गंवाने वाले सभी वीर वायु सेना कर्मियों को शतशत नमन किया है। उन्होंने इस विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए जनपद लखनऊ के वायु सेनाकर्मी पूताली को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

बता दे कि भारतीय विमान 32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर मिला था। सूत्रों की तरफ से शेयर किए गए तस्वीर में विमान का मलबा और झुलसे हुए पेड़ साफ नजर आ रहे थे, जो इशारा करते थे, कि जब विमान गिरा होगा तो कितनी जबर्दस्त आग लगी होगी। बता दें कि बीते 3 जून को लापता हुए विमान ने 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। इस विमान को तलाशने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने लगातार अभियान जारी कर रखा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top