कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव में करारी हार के बाद हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस ने संसद में सोनिया गांधी को अपना नेता चुना है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं। उन्होंने कहा कि हम 12.13 करोड़ मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने कांग्रेस में विश्वास जताया।

बता दें कि कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 52 सीटें हासिल हुई हैं, जिस वजह से सदन में उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी एक फिर नहीं मिलेगी। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम 52 लोग हर इंच पर बीजेपी से लड़ेंगे।

इस अवसर पर संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, गुलामनबी आजाद समेत कई नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top