चीन की गोद में बैठे मुइज्जू के बिगड़े तेवर- भारतीय सेना को 15 मार्च से पहले..

चीन की गोद में बैठे मुइज्जू के बिगड़े तेवर- भारतीय सेना को 15 मार्च से पहले..

नई दिल्ली। चीन की गोद में बैठने के बाद मालदीव लौटे राष्ट्रपति ने भारत विरोधी तेवर दिखाते हुए भारतीय सेना को 15 मार्च तक अपना देश छोड़ने का समय दिया है। जिसके चलते पहले से ही अपने देशवासियों का विरोध झेल रहे मालदीव के राष्ट्रपति कि शायद परेशानियां बढ़ने जा रही हैं।

मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद उपजे राजनयिक विवाद के बीच चीन से लौटकर वापस अपने देश पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय सेना को लेकर पुराना राग छेड़ दिया है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत से अपनी सेना को वापस बुलाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसमें मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक का समय देते हुए भारतीय सेना को वापस बुलाने को कहा है।

उल्लेखनीय है मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी पार्टी चुनाव के दौरान से ही भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा चलाए हुए हैं। मुइज्जू लगातार अपने कैंपेन में भारतीय सेना को लेकर दुष्प्रचार करते हुए भारत पर हमला बोल रहे थे।

चीन में अपने आका शी जिनपिंग के साथ मुलाकात कर अब अपने वतन लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ नई साजिश रचते हुए चल रहे राजनायिक विवाद के बीच भारत सरकार से कहा है कि वह अपनी सेवा 15 मार्च से पहले वापस बुला ले।

epmty
epmty
Top