मुगल गार्ड़न आम आदमी के स्वागत के लिए तैयार हैं
दिल्ली। राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आम आदमी के स्वागत के लिए तैयार है जी हां हर साल की तरह इस बार भी आम आदमी मुगल गार्ड़न घूम सकेगा 5 फरवरी से 8 मार्च तक आप मुगल गार्ड़न जा सकते हैं जहां पर आपको 10000 से अधिक ट्यूलिप, 138 तरह के गुलाब और 70 तरह के 5000 से अधिक मौसमी फूल आदि देखने को मिलेंगे इसके अलावा चाय के कप के आकार वाला टयूलिप मुगल गार्ड़न और ग्रेस द मोनोको नाम का गुलाब का फूल खास होगा।
Next Story
epmty
epmty