हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर मिसाइल अटैक- 6 इमारतें ध्वस्त- 6 की मौत

नई दिल्ली प्रधानमंत्री की स्पीच के तकरीबन 1 घंटे बाद इजरायल की ओर से बेरुत किए गए मिसाइल अटैक में आधा दर्जन इमारतें पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। ध्वस्त हुई इमारतों में एक बिल्डिंग हिजबुल्ला का हेड क्वार्टर होना बताई जा रही है।
यूनाइटेड नेशंस में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के तकरीबन 1 घंटे बाद इसराइल ने बेरुज में हमला बोल दिया। इस दौरान दागी गई मिसाइलों की चपेट में आकर आधा दर्जन इमारतें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इजरायली अधिकारी के मुताबिक जिस स्थान पर हमला किया गया है वहां पर हिजबुल्ला के टॉप अफसर बैठक करने के दौरान इजरायल के खिलाफ रणनीतियां बनाते थे।
इस बीच रायटर्स की ओर से लेबनान के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इजरायल के हमलों के बाद से हिजबुल्ला के चीफ नसरुल्लाह से संपर्क नहीं हो पाया है। इजरायल की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के कई घंटे बीत जाने के बाद भी हिजबुल्ला ने नसरुल्ला के ठीक होने को लेकर अपनी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया है।