रात 10 बजे के बाद शादियों पर रोक के साथ 8.30 बजे बंद होंगे बाजार

रात 10 बजे के बाद शादियों पर रोक के साथ 8.30 बजे बंद होंगे बाजार

नई दिल्ली। बिजली की कमी से बुरी तरह से जूझ रही सरकार ने इस्लामाबाद में रात 10.00 बजे के बाद होने वाली शादियों पर रोक लगा दी है। रात्रि में 8.30 बजे के बाद कोई भी बाजार नहीं खुल सकेंगे। दफ्तरों में कामकाज के दिन 6 से घटाकर पांच कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से लिए गए इन फैसलों से अब लोगों में चौतरफा हड़कंप मच गया है।

दरअसल बिजली की कमी से बुरी तरह से जूझ रहे पडौसी देश पाकिस्तान के इस्लामाबाद में इसी महीने की 8 जून से 10.00 बजे के बाद होने वाली शादियों के आयोजन पर सरकार की ओर से रोक लगा दी गई है। सरकार ने रात 8.30 बजे के बाद सभी बाजारों को बंद करने का आदेश दिया है। दफ्तरों में भी वर्किंग डे सप्ताह में 6 से घटाकर पांच कर दिए गए हैं। पाकिस्तान की शहबाज सरकार की ओर से यह फैसला देश ने भारी बिजली संकट को देखते हुए लिया गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि इस महीने की 30 जून तक देश में रोजाना 3.30 घंटे निरंतर बिजली कटौती की जाएगी। 30 जून के बाद बिजली कटौती साढे 3 घंटे से घटाकर 2 घंटे करने की बात की गई है। सरकार की ओर से इसके पीछे तर्क दिया गया है कि देश में इस समय 22000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है जबकि देशभर में जरूरत 26000 मेगावाट की है।

ऐसे हालातों में पाकिस्तान में 4000 मेगावाट बिजली की कमी है। हाल ही के दिनों में बिजली की कमी बढते बढते 7800 मेगावाट तक पहुंच गई है।

epmty
epmty
Top