मैडम ने स्टूडेंट से किया सेक्स- अश्लील तस्वीरें वायरल और फिर...

मैडम ने स्टूडेंट से किया सेक्स- अश्लील तस्वीरें वायरल और फिर...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। शिक्षिका को माता-पिता से भी बढ़कर दर्जा दिया गया है लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते को तार-तार करते हुए नजर आ रहे है। एक मामला सामने आया है, जहां पर एक शिक्षिका ने क्लासरूम में 14 साल के छात्र के साथ सेक्स किया। शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें भी वायरल हो गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा इस पर एक्शन लिया गया था। छात्र के साथ सम्बंध बनाने वाली शिक्षिका को अदालत ने दोषी मानते हुए चार साल की सजा सुनाई है।

दरअसल यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है। सोलिस ग्रिडली यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के साइकैमोर जूनियर हाई सकूल में शिक्षिका के रूप में लगभग दो दशकों से कार्यरत थी। इस दौरान शिक्षिका ने 14 साल के स्टॅडेंट के साथ क्लासरूम में ही सेक्स कर लिया था। शिक्षिका की फोटो क्लाक के बाकी विद्यार्थियों के पास भी वायरल हो गई थी। ग्रिडली पुलिस के पास 46 वर्षीय महिला शिक्षिका की अश्लील तस्वीरें मिलने के बाद ग्रिडली पुलिस द्वारा अक्टूबर 2023 से जांच शुरू की गई थी। जब ग्रिडली पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिक्षिका सोलिस ने जून 2021 में पीड़ित छात्र को पढ़ाते समय इंस्टाग्राम पर उसे दोस्त बनाया और फिर उसे संदेश भेजने प्रांरभ कर दिये थे।

इस मामले को लेकर अभियोजकों का कहना है कि उसके साथ सेक्स करने से पहले उसने उसे चार अश्लील तस्वीरें भेजी थी हालांकि मिशेल क्रिस्टीन सोलिस ने अपै्रल में एक 8वीं कक्षा के विद्यार्थी के साथ अवैध यौन सम्बंध बनाने के आरोप इंकार किया, जिसके तहत एक याचिका समझौते के अंतर्गत हानिकारक सामग्री वितरित करने का आरोप हटा दिया गया था।

अदालत में अभियोजकों ने कहा कि सोलिस ने स्कूल में विद्यार्थी के साथ विशेष व्यवहार किया और पीड़ित को अपनी बातचीत को डिलीट करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि अब सोलिस को यौन अपराधी के रूप में खुद को रजिस्टर करना होगा और अदालत ने उसे 10 सालों तक लड़के दूर रहने का आदेश दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top