काम चलाऊ PM की भारत को गीदड़ भभकी- इलेक्शन से पहले किया अटैक तो..

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के काम चलाऊ प्रधानमंत्री ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लोकसभा इलेक्शन से पहले भारत द्वारा 2019 में की गई बालाकोट स्ट्राइक जैसा हमला किया गया तो पाकिस्तान इसका अच्छी तरह से जवाब देगा।
बुधवार को पाकिस्तान के काम चलाऊ प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने पाकिस्तानी मीडिया चैनल के एक पोडकास्ट के दौरान कहा है कि यदि भारत लोकसभा चुनाव से पहले वर्ष 2019 में किए गए बालाकोट स्ट्राइक जैसा हमला करता है तो हम भी उनके विमानों पर हमला करेंगे। हमारी गोलियां अथवा हमारा संकल्प कुछ भी पुराना नहीं हुआ है, बल्कि हमारे पास इस समय नई गोलियां है और हमारा दृढ़ संकल्प भी काफी नया एवं तरोताजा है।
उन्होंने हुंकार भरी है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों के भीतर अपनी सैन्य ताकत में काफी तगड़ा इजाफा किया है।
Next Story
epmty
epmty