वकीलों ने यूट्यूब से बदनाम करने वाले वीडियो हटाने को कहा

वकीलों ने यूट्यूब से बदनाम करने वाले वीडियो हटाने को कहा
  • whatsapp
  • Telegram

मास्को। पूर्व सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ के वकीलों ने उनकी सुरक्षा का हवाला देते हुए यूट्यूब से प्रिंस के राजशाही के खिलाफ चल रहे विडियों को हटाने के लिए कहा है। ब्रिटेन के समाचार पत्र द गार्जियन ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी है।

वीडियों में पूर्व सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ पर अपने चचेरे भाई और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को गिराने के आरोप है।

पूर्व सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ के वकीलों ने यूट्यूब को लिखे एक पत्र में कहा, "हमारे मुवक्किल और उनका परिवार दोनों ही अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, और यह भी पता नहीं है कि हमारे मुवक्किल और उनके परिवार खतरे में है।" उन्होंने कहा, "क्राउन के प्रति उनकी निष्ठा कभी नहीं डगमगाई और वे स्थापित राजतंत्र का समर्थन करते रहे।"

अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार पूर्व सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ को अन्य इंटरनेट अभियान में निशाना बनाया गया, उन पर आरोप लगाया गया कि वह सऊदी अरब के शाही परिवार के खिलाफ 'गहरी साजिश' के पीछे है और हुकूमत के साथ अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top