किम जोंग ने मांगी माफी

किम जोंग ने मांगी माफी

सोल। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि नॉर्थ कोरिया के सैनिकों की ओर से साउथ कोरियाई नागरिक की हत्या को अपमानजनक घटना बताते हुए नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इसके लिए माफी मांगी है। बता दें कि साउथ कोरिया ने गुरुवार को बताया था कि नॉर्थ कोरिया के सैनिकों ने साउथ कोरिया के संदिग्ध डिफेक्टर को गोली मार दी थी। घंटों तक समुद्र में पूछताछ करने के बाद उन्होंने फिशरीज डिपार्टमेंट के कर्मचारी की गोली मारकर उसका शव कोरोनावायरस से बचाव के तहत जला दिया था। ऐसा पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है, जब नॉर्थ कोरियाई सेना की ओर से किसी साउथ कोरियाई नागरिक की हत्या की गई हो। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच पहले से चल रहा तनाव और बढ़ गया है।

साउथ कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुह हून ने नॉर्थ कोरिया के साथ संबंधों को देखने वाले डिपार्टमेंट की ओर से आया एक खत पढ़ते हुए कहा, किम ने कोरोनावायरस के संकट में राष्ट्रपति मून जे इन और साउथ कोरियाई लोगों की मदद करने के बजाय उन्हें निराश करने के लिए माफी मांगी है। इस चिट्ठी में प्योंगचांग ने साउथ कोरियाई नागरिक पर 10 राउंड गोलियां चलाने की बात स्वीकारी है।

epmty
epmty
Top