केजरीवाल ने दूसरे देशों से उड़ानें रोकने के लिए मोदी को लिखा पत्र

केजरीवाल ने दूसरे देशों से उड़ानें रोकने के लिए मोदी को लिखा पत्र

केजरीवाल ने दूसरे देशों से उड़ानें रोकने के लिए मोदी को लिखा पत्र

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे उन देशों से आने वाली उड़ानें रोकने का आग्रह किया है जहां कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

केजरीवाल ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना के ख़िलाफ़ बहुत मुश्किल लड़ाई लड़ी है। हमारे लाखों कोरोना की स्वार्थरहित सेवाओं की बदौलत देश कोरोना महामारी से उबर पाया।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को देश में आने से रोकने के लिए हमें सब कुछ करना चाहिए। यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से उड़ानें रद्द कर दी है। उन्होंने प्रभावित देशों से उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आग्रह किया। इस मामले में देरी से अगर कोई कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित देश में प्रवेश कर जाता है तो यह नुक़सानदेह होगा।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली वायु सेवाओं को तुरंत रोक दिया जाए। हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना के कहर से बाहर आया है। हमें हर वह संभव कदम उठाना चाहिए जिससे कोरोना का नया वैरिएंट भारत में प्रवेश न करे।




epmty
epmty
Top