JEE Result- IIT Bombay Zone के चिराग IIT Roorkee की कनिष्का ने किया टॉप

नयी दिल्ली । संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2020 के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए जिसमें आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि लड़कियों की श्रेणी में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है हालांकि कनिष्का की ऑल इंडिया रैंक में 17 वां स्थान है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली की ओर जारी जारी किए गए परिणाम के अनुसार चिराग ने 396 में से 392 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया जबकि कनिष्का ने 396 में से 315 अंक हासिल किए। उन्होंने बताया कि 1,50,838 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के इम्तेहान में शामिल हुए जिनमें से 43,204 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इनमें से 6,707 लड़कियों ने सफलता हासिल की।
Next Story
epmty
epmty