इजराइली हमले से विश्व युद्ध की आहट

इजराइली हमले से विश्व युद्ध की आहट

येरुशलम। इजरायल के गाजा पट्टी पर हमले जारी हैं। इन हमलों से विश्व युद्ध की आशंका जताई जाने लगी है। बीती रात लगातार 10 मिनट तक बमवर्षक विमानों से बम बरसाए। इजरायल ने 60 एयरस्ट्राइक फिलिस्तीन के गाजा शहर पर किए। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 8 दिनों से संघर्ष जारी है और इजरायल का आरोप कि हमास ने पिछले एक सप्ताह में 3100 राकेट दागे हैं। इजराइल के खिलाफ मुस्लिम देश एक हो रहे हैं। इजरायल के कई शहरों में भी लोगों की पिछली कई रातें धमाकों के शोर में बीती हैं। गाजा शहर से हमास रॉकेट हमला करता है, तो इजरायल अपने एयर डिफेंस सिस्टम से उन रॉकेट को आसमान में ही खत्म कर देता है।

अब तो इजरायल के खिलाफ कई मुस्लिम देश एकजुट हो गए हैं और इनमें टर्की सबसे आगे है। टर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने इजरायल को धमकी दी है। एर्दोआन ने कहा है, सीरियाई सीमा के पास जिस तरह दहशतगर्दों का रास्ता रोका। उसी तरह मस्जिद-ए-अक्सा की ओर बढ़ते हुए हाथों को भी तोड़ देंगे।

मुस्लिम देशों के अलावा दुनिया के कई देशों में भी इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। स्पेन की सड़कों पर लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। कनाडा और फ्रांस में भी मुस्लिम धर्म के लोगों ने इजरायल के खिलाफ रैली निकाली। इजरायल के खिलाफ 57 देश भले ही इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो आतंकवादियों के खिलाफ हमला जरूरत पड़ने तक जारी रखेगा।

epmty
epmty
Top