हिज्बुल्लाह और इजरायली सेना के बीच जमीनी जंग में मारा गया इजरायल का जवान
नई दिल्ली । हमास के हमले के बाद से अब इजरायल और हिजबुल्ला के बीच लेबनान में जमीनी जंग शुरू हो गई है। इसमें इजरायली सेना के एक जवान की मौत के साथ-साथ काफी घायल भी बताया जा रहे हैं ।
गौरतलब है कि गाजा पट्टी पर हमले के साथ-साथ इजरायली सेना लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर भी हमला कर रही है। इसी बीच इजरायली सेना ने लेबनान में घुसकर हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला कर दिया है। इजरायल के हमले के बाद लेबनान में हिजबुल्ला और इजरायली सेना जमीनी लड़ाई लड़ रही है।
इजरायली सेना के मुताबिक उनका एक जवान इस लड़ाई में मारा गया जबकि काफी जवान घायल हुए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि घायलों को एयरलिफ्ट कराया जा रहा है। कल ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल अटैक के बाद अब लेबनान में हिजबुल्ला के साथ लड़ाई में इजरायल सेना के जवान की मौत की खबर के बाद इजरायली सेना अगली रणनीति बना रही है।