हमलों से तिलमिलाये इजरायल की वार्निंग- ईरान को भोगने होंगे नतीजे

हमलों से तिलमिलाये इजरायल की वार्निंग- ईरान को भोगने होंगे नतीजे

नई दिल्ली। ईरान की ओर से किए गए हमलों से बुरी तरह तिलमिलाए इसराइल ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि वह ईरान के मिसाइल हमले का जवाब अपने हिसाब से देगा और ईरान को इसके नतीजे भुगतने ही होंगे।

बुधवार को इजरायल की ओर से उसके देश पर किए गए ईरानी हमलों को लेकर दी गई प्रतिक्रिया में कहा गया है कि ईरान के मिसाइली हमलों का जवाब वह अपने हिसाब से देगा, जिसके चलते ईरान को इस हमले के नतीजे भुगतने ही होंगे।

इजराइल रक्षा विभाग के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने ईरान की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए हमलों के जवाब में सोशल मीडिया पर जारी अपने वक्तव्य में कहा है कि ईरान के आक्रमण ने संघर्ष को एक गंभीर और खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया है।

उन्होंने वार्निंग दी है कि हमले करने वाले ईरान को इसके परिणाम भगत ने ही होंगे। इसराइल सरकार के निर्देश के अनुसार हम अपने हिसाब से, जहां भी, जब भी और जैसे भी हो, इसका समुचित जवाब देंगे।

उल्लेखनीय है कि ईरान ने इसराइल पर कई मिसाइलें दागी है, जिसके चलते इजरायली नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचकर आश्रय लेने को मजबूर होना पड़ा है। उधर ईरान में इस हमले के बाद जश्न मनाया जाने लगा है।

epmty
epmty
Top