नौ विश्विद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का दिया निर्देश

नौ विश्विद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का दिया निर्देश

तिरुवनंतपुरम, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से 24 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे तक अपने पद से इस्तीफा देने को कहा है। खान ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "केरल के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को 24 अक्टूबर 2022 को पूर्वाह्न 11.30 बजे तक इस्तीफा देने का निर्देश पत्र जारी किया गया है। पत्र कुलपतियों और संबंधित विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भी ईमेल किया गया है।"

राजभवन ने ट्वीट किया, "2022 की सिविल अपील संख्या 7634-7635 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 21.10.22 के फैसले के मद्देनजर (एसएलपी (सी) 2021 की संख्या 21108-21109) राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है।" इस बीच, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने कुलपतियों को राज्यपाल के निर्देश की अवहेलना करने को कहा है।

epmty
epmty
Top