भारतीय पत्रकार की आतंकवादियों ने की हत्या-कवरेज के दौरान मौत ने घेरा

नई दिल्ली। पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हत्या कर दी गई है। अफगानिस्तान के राजदूत ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि दानिश सिद्दीकी अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
शुक्रवार को अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीती रात कंधार में मेरे एक भारतीय दोस्त दानिश सिद्दीकी की हत्या की दुखद खबर से गहरा आघात पहुंचा है। भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दीकी अफगान सुरक्षा बलों में शामिल थे। मैं उनसे 2 हफ्ते पहले दानिश सिद्दीकी के काबुल जाने से पहले मिला था। उन्होंने दानिश सिद्दीकी के परिवार और संबंधियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जनपद में की गई थी। हालांकि चैनल ने इससे ज्यादा कोई विशेष जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि दानिश सिद्दीकी ने हाल ही में एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अफगान विशेषबलों द्वारा चलाए जा रहे एक मिशन की कवरेज की थी। जिसके बाद से ही वह आतंकवादियों के निशाने पर आ गए थे। उनकी रिपोर्ट में अफगान बलों के वाहनों को राकेट से निशाना बनाए जाने की ग्राफिक छवियां शामिल थी।