भारत विश्वभर में एक्सपोर्ट के लिए तैयार, करेगा यह चीज एक्सपोर्ट

भारत विश्वभर में एक्सपोर्ट के लिए तैयार, करेगा यह चीज एक्सपोर्ट

नई दिल्ली कोरोना संक्रमण के कारण परिस्थितियों ने ऐसा मोड लिया है कि भारत को अपनी असली ताकत और हिम्मत का अनुभव हो गया है। दरअसल जिन वस्तुओं के लिए हमेशा भारत पूर्ण रूप से चीन सहित अन्य देशों पर निर्भर रहता था। आज उसी क्षेत्र में भारत ने अपने पांव जमा दिए हैं। अब भारत विश्वभर में एक्सपोर्ट के लिए तैयार है और भारत सरकार ने भी अपनी सहमति दे दी है।

दरअसल कोरोना संक्रमण से पहले भारत पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट के एक्सपोर्ट के लिए अन्य देशों की ओर देख रहा था। क्योंकि भारत में मार्च से पहले क्लास-3 लेवल की पीपीई किट नहीं बनती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को सबसे पहले इंडस्ट्री ने साकार कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश की विभिन्न कंपनियों ने पीपीई किट बनानी शुरू कर दी। दो माह से कम समय में ही भारत ने पीपीई किट बनाने में द्वितीय स्थान प्राप्त कर लिया। अब भारत WHO स्तर की पीपीई किट एक्सपोर्ट करेगा।

पीपीई किट के मामले में उद्योग जगत ने भारतीयों का उत्साह बढ़ा दिया है। दरअसल, अभी तक पीपीई किट निर्यात करने पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया हुआ था, लेकिन उत्पादन बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने हर माह 50 लाख पीपीई किट के निर्यात को मंजूरी प्रदान कर दी है। यानी अब हर माह 50 लाख पीपीई किट भारत से दूसरे देशों को भेजी जाएंगी।

epmty
epmty
Top