'काबुल में भारतीय के अपहरण पर तालिबान के संपर्क में भारत'

काबुल में भारतीय के अपहरण पर तालिबान के संपर्क में भारत

नयी दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान में एक भारतीय नागरिक के अगवा किये जाने की रिपोर्टों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि वह 'संबंधित पक्षोें' के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखे है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरिन्दे को अगुवा किये जाने की रिपोर्ट देखी है। हम संबंधित पक्षों के संपर्क में हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्थानीय अधिकारी इस बारे में कार्रवाई करेंगे। हम इस बारे में स्थिति पर निगाह रखेंगे। जैसे ही कोई नयी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल में एक भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरिन्दे का कल दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। माना जा रहा है कि बंदूक की नोक पर अपहरण करने वाले तालिबानी ही थे। अरिन्दे काबुल में कारोबार करते हैं।

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के बारे में एक सवाल पर बागची ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन देवीशक्ति के माध्यम से अधिकतर भारतीयों को अफगानिस्तान से निकाल लिया है और कुछ लोग बचे हैं जिन्हें काबुल हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन शुरू होने के बाद ही निकाला जा सकता है।

अफगानिस्तान में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे हालात नहीं है कि हम किसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कह सकें।

वार्ता

epmty
epmty
Top