भारत और पाकिस्तान अगस्त में इस देश में होंगे आमने-सामने, होगा महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान अगस्त में इस देश में होंगे आमने-सामने, होगा महामुकाबला

नई दिल्ली। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप-2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त को होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सितंबर महीने में खेला जाएगा। इतना ही नही यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट के आधार पर आयोजित होगा। प्रतियोगिता के भीतर भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखने को भी मिलेगा।

शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप-2022 की तारीखों का विधिवत ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को आयोजित होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से ट्विटर पर किए गए ट्वीट के माध्यम से टूर्नामेंट के आयोजन की तारीखों की जानकारी दी गई है।

एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत और पाकिस्तान के बीच दर्शकों को महा मुकाबला भी देखने को मिलेगा। 14 मर्तबा आयोजित किए जा चुके इस टूर्नामेंट का पहला आयोजन वर्ष 1984 में किया गया था। अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016 एवं 2018 में चैंपियन रही है। उधर इस बार की टूर्नामेंट आयोजक श्रीलंका क्रिकेट टीम 1986, 1997, 2004, 2008 एवं 2014 में इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है। पाकिस्तान के हिस्से में वर्ष 2000 एवं 2012 में इस टूर्नामेंट में जीत हाथ लगी है।

6 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की 5 टीमों को सीधे-सीधे एंट्री दी गई है। जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। छठी टीम का फैसला क्वालीफायर मुकाबलों के आधार पर होगा।



epmty
epmty
Top