राष्ट्रपति को अपशब्द कहने वाले को हुई जेल

राष्ट्रपति को अपशब्द कहने वाले को हुई जेल

मॉस्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी को यहां की एक अदालत ने साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई है। नवलनी पर पिछले आपराधिक मामले में गिरफ्तारी के बाद पैरोल की शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। पैरोल की शर्तों के मुताबिक नवलनी को नियमित रूप से पुलिस को रिपोर्ट करना था, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। नवलनी को एक धोखाधड़ी के मामले में भी दोषी ठहराया गया है। हालांकि नवलनी का कहना है कि उन पर सारे मामले राजनीति से प्रेरित हैं। नवलनी की सजा के साथ रूस में सुरक्षा व्यस्था और कड़ी कर दी गई है। बता दें कि पिछले महीने रूस लौटने के बाद नवलनी हिरासत में हैं। इसके पूर्व नवलनी पर जहरीला पदार्थ दिया गया था। इसका इलाज जर्मनी में चल रहा था।

सुनवाई के दौरान नवलनी ने अदालत में राष्ट्रपति पुतिन को जहर देने वाला कहा। उन्होंने कहा कि पुतिन हम पर हमले के दोषी हैं। सुजा सुनाए जाने के बाद नवलनी ने कहा कि रूस में विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को डराने का काम किया जा रहा है। नवलनी के कहा कि लोगों को भयभीत करने के लिए किसी एक को जेल में डाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एफएसबी के जरिए मेरी हत्घ्या का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। नवलनी को सजा सुनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने इसके विरोध में रैली का आह्वान किया। इस दौरान करीब तीन सौ समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उधर, नवलनी के वकीन ने कहा है कि हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। नवलनी की सजा के बाद कई देशों ने खासकर पश्चिमी देशों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।




epmty
epmty
Top