बंदूकधारियों ने किया बीजेपी लीडर के घर पर हमला

बंदूकधारियों ने किया बीजेपी लीडर के घर पर हमला

अनंतनाग जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अज्ञात बंदूधारियों ने शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता पिन्का मलिक के घर पर हमला किया। इस दौरान हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक सोफी यूसुफ ने कहा कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ऐसी घटनाओं से डराया नहीं जा सकता। यूसुफ ने कहा कि मलिक भाजपा के बहुत समर्पित नेता हैं और वह एक सरकारी क्वार्टर में रहते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के वेरिनाग में बंदूकधारियों ने कल रात भाजपा नेता के घर के पास अंधाधुंध गोलियां चलायीं और इसके बाद फरार हो गये।इस दौरान श्री मलिक घर पर नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता घर के अंदर थे और वे सुरक्षित हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बाद में सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के विशेष अभियान समूह के जवानों ने बंदूकधारियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया। अपराधी भागने में सफल हो गये।

यूसुफ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि हमले में शामिल बंदूकधारियों की पहचान करके उन्हें शीघ्र पकड़ लिया जायेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के हवाले से कहा कि मौके से कारतूस के तीन खाली खोखे बरामद किये गये हैं। यूसुफ ने घाटी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर इस तरह के हमलों के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा," पिछले माह हमने पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को खोया। इस तरह के हमले से भाजपा के छह लाख कार्यकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे लोगों की मदद के लिए घर-घर जाते रहेंगे।"

उन्होंने कहा," हम इस तरह की घटनाओं से डरेंगे नहीं और घाटी के लोगों के कल्याण के कार्याें को जारी रखेंगे।"

Next Story
epmty
epmty
Top