ओमिक्रॉन से अटकी उड़ान-15 दिसंबर से शुरू नहीं होगी उड़ानें

ओमिक्रॉन से अटकी उड़ान-15 दिसंबर से शुरू नहीं होगी उड़ानें

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी देशों में पूरी तरह से फेल चुके कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे से देशवासियों को बचाने के लिए आगामी 15 दिसंबर से शुरू होने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आरंभ किए जाने का निर्णय अभी स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। यह फैसला ओमिक्रॉन की वजह से लिया गया है।

बुधवार को एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि आगामी 15 दिसंबर से आरंभ की जाने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट को शुरू करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आरंभ करने की नई तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। डीजीसीए की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आरंभ करने के निर्णय को ओमिक्रॉन की वजह से स्थगित किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पिछले महीने की 27 नवंबर को दक्षिणी अफ्रीकी देशों में फैले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी। इसमें प्रधानमंत्री की ओर से आगामी 15 दिसंबर से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा शुरू करने के फैसले पर विचार करने के लिए कहा गया था। प्रधानमंत्री ने विदेश से आने वाले लोगों की भी सख्त निगरानी रखने की बात कही थी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री की ओर से उडाने शुरू करने से उत्पन्न होने वाले खतरे से बचने के लिये यह फैसला लिया गया है।



epmty
epmty
Top