सोने की खदान धंसने से पांच लाेगों की मौत-70 से अधिक लापता

सोने की खदान धंसने से पांच लाेगों की मौत-70 से अधिक लापता

मॉस्को। इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में एक सोने की खदान धंसने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक लोग लापता हो गये।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख दातू पामुसु तोम्बोलोटुटु ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारिगी माउंटोंग जिले के बुरंगा गांव में बुधवार को साेने की खदान धंसने से पांच लोगों की मौत हो गयी और 70 लोग लापता हो गये। उन्होंने कहा, "हमें पांच शव मिले हैं और कई परिवारों ने अपने सदस्यों के लापता होने की रिपोर्ट दी है। कुल 70 लोग लापता हैं। उनमें से कई जमीन के नीचे दबे हो सकते हैं।।" तलाश एवं बचाव अभियान चल रहा है।

epmty
epmty
Top