स्वतंत्रता दिवस परेड में गोलीबारी- पांच की मौत, 19 घायल

स्वतंत्रता दिवस परेड में गोलीबारी- पांच की मौत, 19 घायल

वाशिंगटन। अमेरिका में शिकागो के निकट चार जुलाई को आयोजित स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुयी गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शिकागो के उत्तर में हाइलैंड पार्क में कार्यक्रम शुरू होने के लगभग 10 मिनट बाद अचानक गोली चलने के कई आवाजें सुनाई दीं।

जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ब्रैड श्नाइडर ने ट्वीट कर कहा, "आज स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हाईलैंड पार्क में एक शूटर मारा गया। जब गोलीबारी शुरू हुयी, उस समय मेरी अभियान टीम और मैं परेड की शुरुआत में इकट्ठा हो रहे थे। मेरी टीम और मैं सुरक्षित हूं। हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और मेयर के संपर्क में हैं।"

उन्होंने कहा, "इस घटना में जान गंवाने और अन्य लोगों के घायल होने के बारे में जानकारी मिली। पीड़ित परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारे बच्चों, हमारे कस्बों, हमारे राष्ट्र को सुरक्षित बनाने के लिए मैं जो कुछ भी कर सकता हूं, वह करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूं। बस बहुत है!"

इस बीच हाईलैंड पार्क की मेयर नैन्सी रोटेरिंग ने कहा है कि चार जुलाई को होने वाले महोत्सव को रद्द कर दिया गया है।

वहीं, इलिनोइस राज्य की पुलिस ने ट्वीट किया: "इलिनोइस राज्य पुलिस वर्तमान में हाईलैंड पार्क परेड में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर हाईलैंड पार्क पीडी की सहायता कर रही है।

उन्होंने कहा, "जनता को हाईलैंड पार्क में सेंट्रल एवेन्यू और 2 सेंट के क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी जाती है।"

सीबीएस ने हाईलैंड पार्क पुलिस के हवाले से बताया कि वह (पुलिस) अभी भी शूटर की तलाश कर रहे हैं, और इलाके के लोगों से जगह-जगह शरण लेने का आग्रह कर रही हैं।

वार्ता

epmty
epmty
Top