ईंधन टैंकर की बस से हुई टक्कर से हुआ भीषण एक्सीडेंट - 17 की मौत

ईंधन टैंकर की बस से हुई टक्कर से हुआ भीषण एक्सीडेंट - 17 की मौत

अबुजा। नाइजीरिया के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार को ईंधन से भरे ट्रक की एक बस से टक्कर होने के कारण 17 लोगों की मौत हो गई।

ओगुन में फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के एक प्रवक्ता फ्लोरेंस ओकपे के अनुसार, लागोस-इबादान एक्सप्रेसवे से लगे दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओगुन के एक शहर में टैंकर में आग लग गई।

श्री ओकपे ने घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि कुल 14 शव बुरी तरह जल गए हैं, हालांकि तीन अन्य की पहचान कर उन्हें पास के मुर्दाघर में ले जाया गया है।

उन्होंने कहा, "हमारे अनुसार यह दुर्घटना यातायात नियमों का उल्लंघन करने और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई है, जिसके परिणामस्वरूप आमने-सामने की टक्कर हुई।"

यातायात पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि बचाव अभियान समाप्त हो गया है, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने वाले बचाव दल इसमें शामिल हताहतों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके।

नाइजीरिया में घातक सड़क दुर्घटनाएं अक्सर सामने आती हैं जो अक्सर ओवरलोडिंग, सड़कों की खराब स्थिति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण होती हैं।

वार्ता/शिन्हुआ

epmty
epmty
Top