यूक्रेन में फंसे परिजनों की मदद के लिए परिवारों ने DSGMC से मांगी मदद

यूक्रेन में फंसे परिजनों की मदद के लिए परिवारों ने DSGMC से मांगी मदद

नयी दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने मंगलवार को कहा कि 16 परिवारों ने यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच वहां फंसे उनके परिजनों की मदद के लिए कमेटी से संपर्क किया है। परिवारों की ओर से डीएसजीएमसी के हेल्पलाइन नंबर +91-011-23712580-82 पर फोन कर मदद मांगी गई है।

कालका और काहलों ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा, " यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को भोजन, पानी और आवास जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम दिल्ली में यूक्रेन दूतावास तथा यूक्रेन, हंगरी और पोलैंड में भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क करने में परिवारों की सहायता कर रहे हैं। सरकार की मांग पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी को यूक्रेन से भारत लाए गए भारतीयों के लिए दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में निःशुल्क आवास और हर संभव सहायता मुहैया करवाने में प्रसन्नता होगी। हम यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वहां फंसे सभी भारतीय जल्द से जल्द सुरक्षित वापस वतन लौटें।"

दोनों सिख नेताओं ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी इस संबंध में परिवारों और सरकार के लगातार संपर्क में है। वे संकट की इस घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं और परमात्मा से उनके बच्चों और रिश्तेदारों की सुरक्षित भारत वापसी की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि मानवता और देश की सेवा के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी हमेशा तैयार है।

epmty
epmty
Top